उत्तराखंड-यूपी में कुछ बड़ा होने वाला था, खतरनाक इरादों वाले 8 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Share

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाया है। वरना आतंकी संगठन कुछ बड़ा करने वाले थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने आठ संदिग्ध आतंकियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। एटीएस को इन सभी के पास से आतंकी गतिविधियों से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य और कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं। ये सभी सबूत साबित करते हैं कि ये लोग आतंकी संगठनों से जुड़े थे। एटीएस को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि अलकायदा इंडियन सब कॉटिनेंट, अलकायदा बर्र ए सगीर और जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारत में गजवा ए हिंद का नेटवर्क बढ़ा रहा है। इस सूचना को आधार बनाकर एटीएस द्वारा छापेमारी की गई। यूपी और उत्तराखंड से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के रूप में हुई है। इन सभी संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। एटीएस को आरोपियों के पास से टेरर फंडिंग से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं। आतंकी संगठन व नेटवर्क को मजबूत करने के लिए ये सभी कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को अपने साथ जोड़ रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, समेत कई उपकरण बरामद हुए। इन सभी का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में किया जाता था