Weather Report: देहरादून समेत छह जिलों में तीन दिन भारी वर्षा का रेड अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों में बने हैं आपदा के हालात

Spread the love

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा आफत बन गई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा के हालात हैं। देहरादून में भी कई क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की आशंका है। वहीं दून समेत छह जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जबकि, अन्य जिलों में तीव्र बौछार का क्रम बना रह सकता है। जून माह में मानसून के शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में भारी वर्षा व आपदा का दौर जारी है। राज्य में मानसूनी वर्षा लोगों के लिए आफत बन गई। मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में तीव्र बौछार का क्रम बना रह सकता है। वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालसी में देहरादून-मसूरी हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र हाईवे को दुरुस्त करने और सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित रहे।