पौड़ी जिले में 7 पुलिस अफसरों के तबादले, SSP श्वेता चौबे के PRO का भी ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

Share

Pouri Police Transfer: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कई पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी श्वेता चौबे के आदेशों को बाद कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर एसआई और एसएसआई को इधर से उधर किया गया है, जिसमें एसएसपी चौबे के पीआरओ भी शामिल हैं। दरअसल, पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जिले के 7 अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिसके तहत एसआई और अपर उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पीआरओ एसआई मुकेश गैरोला को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण भेजा गया है। अब पीआरओ की जिम्मेदारी अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को सौंपी गई है।

बता दें कि कृपाल सिंह मौजूदा समय में प्रभारी चौकी रथुवाढाब में तैनात हैं। जबकि, उप निरीक्षक रियाज अहमद को कोतवाली लैंसडाउन से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है। वहीं, मुकेश भट्ट का प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल से कोतवाली लैंसडाउन ट्रांसफर किया गया है। वहीं, वेद प्रकाश को कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल भेजा गया है। किशन दत्त शर्मा को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण से कोतवाली कोटद्वार बनाया गया है। इसके अलावा अपर उप निरीक्षक विनोद लाल को थाना लक्ष्मण झूला से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है। जबकि, सुरेंद्र सिंह को थाना लक्ष्मण झूला से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है। वहीं, एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस अफसरों को नवनियुक्त स्थान पर जल्द से जल्द जॉइनिंग कर रिपोर्ट करने को कहा है।