उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर वक्त अपनी मिट्टी का मान रखा। न जाने कितने ऐसे वीर सपूत हैं जो मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे बैठे। ऐसे ही मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह का परिवार वर्तमान में देहरादून के बंजारावाला में रहता है और उनका 6 साल का बेटा भी है। प्रवीण सिंह के पिता भी सेवानिवृत्त फौजी है। पिछले महीने ही छुट्टी बिताकर प्रवीन वापस ड्यूटी पर लौटा था, पर प्रवीण सिंह को कहां मालूम था कि इसके बाद वह परिवार से नहीं मिल सकेंगे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सेना के जवान आतंकवादियों की टोह लेने के लिए निजी वाहन से निकले थे। दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गांव सीडू से करीब एक किलोमीटर दूर हुए धमाके में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वाहन में सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, विस्फोट में घायल हुए जवान प्रवीन सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रवीण सिंह की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीँ सीएम धामी ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन, आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।