उत्तराखंड सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन की इस वक्त सबसे बड़ी टेंशन हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी पर बनी अस्थाई झील का मैनुअली खोलने का प्रयास सफल हुआ। Relief from Harshil Lake धीरे धीरे पानी का बहाव एक साइड से निकलने लगा है। करीब चार किमी लंबी अस्थाई झील में न सिर्फ गंगोत्री हाईवे डूबा हुआ था। बता दें कि बीती पांच अगस्त को खीरगंगा नदी में पानी का सैलाब आया था। इस सैलाब में धराली बाजार पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। धराली के अलावा हर्षिल में इस दौरान काफी नुकसान हुआ था। हर्षिल में हेलीपैड के पास ही तेलगाड़ के उफान पर आने के कारण उसमें आए मलबे और पेड़ों ने भागीरथी नदी का प्रवाह रोक दिया था। तभी से लगातार झील का जल स्तर कभी बढ़ और घट रहा था।