उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में भारी बारिश से तबाही मची है। जहां धराली में खीर गाढ़ में जल सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है तो वहीं हर्षिल में भी बादल फटने का भयानक वीडियो सामने आया है। Uttarakhand Cloudburst Live Updates जिसकी चपेट में धराली बाजार, आवासीय मकान, होटल, होमस्टे और बगीचे आ गए। कई लोग जान बचाकर भागते दिखे। कुछ ही मिनटों में खूबसूरत धराली मलबे में तब्दील हो गया। कई लोगों की जान गई है। बताया जा रहा है कि कई लोग मारे गए हैं तो कई लापता है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन की मानें तो 150 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि 15 लोगों के लापता होने की जानकारी है, जिसमें 8 सेना के जवान भी शामिल हैं। खोजबीन में करीब 250 लोग जुटे हुए हैं। वहीं आपदा के कारण हर्षिल में स्थित सेना के कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. जहां से 8 जवान लापता होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल मैनुअल तौर पर युद्ध स्तर का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।