Patwari Exam: पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को राहत, परिवहन निगम की बसों में करें मुफ्त यात्रा

Share

Patwari-Lekhpal Exam: पेपर लीक होने की वजह से दोबारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने मुफ्त सफर का लाभ देने का फैसला लिया है। जिससे परीक्षा केंद्रों पर आवाजाही के लिए अभ्यर्थियों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे। जिससे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों और डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर अभ्यर्थियों को निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के निर्देश दिए। आदेश के अनुसार प्रदेश के अंदर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए निगम की बस यदि उत्तर प्रदेश क्षेत्र से होकर जाती है तो भी अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। 12 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नौ से 12 फरवरी तक जाने के लिए और 12 से 15 फरवरी तक वापस जाने के लिए प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।