राखी, राहत और रिश्ता: रेस्क्यू की गई गुजरात की पर्यटक ने दुपट्टा फाड़कर सीएम धामी को बांधी राखी

Share

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने शुक्रवार को एक अत्यंत भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम कर दीं। Dharali Heli Rescue Operation मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हर्षिल आगमन पर, गुजरात की एक महिला पर्यटक ने अपने दुपट्टे का एक हिस्सा फाड़कर मुख्यमंत्री धामी की कलाई पर राखी बांधी और फंसे हुए यात्रियों की इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए उनका आभार जताया। यह घटना हरसिल हेलीपैड पर उस समय घटी जब अहमदाबाद के ईशानपुर निवासी धनगौरी बरौलिया नामक महिला राज्य सरकार द्वारा अच्छी तरह से देखभाल किए जाने के लिए आभार व्यक्त करने धामी के पास गई थी।

अहमदाबाद स्थित ईशनपुर निवासी धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं। 5 अगस्त को आई भीषण आपदा के कारण वे धराली में अपने परिवार सहित फंस गईं। मार्ग अवरुद्ध होने और लगातार मलबा व तेज बहाव के कारण स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गई थी। मुख्यमंत्री स्वयं तीन दिनों से लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों के अथक प्रयासों से बरौलिया और उनके परिवार को सुरक्षित निकाला गया। रक्षाबंधन से पहले दिन जब मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र में मौजूद थे, तब बरौलिया ने भावुक होकर अपने दुपट्टे का एक टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में मुख्यमंत्री धामी को बांधा। यह दृश्य वहां उपस्थित सभी लोगों को गहराई से छू गया।