उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल, अमित सिन्हा बने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार बदल दिए हैं।

Share

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार बदल दिए हैं। 1997 बैच के उत्तराखंड कैडर के IPS Officer Amit Sinha आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल और युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वे साथ में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का कार्यभार भी संभालेंगे। विशेष प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभाल रहे 1996 बैच के IPS officer Abhinav Kumar आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार से खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरकार द्वारा ले लिया गया है। हालांकि उन्हें अभी कोई दूसरा विभाग नहीं दिया गया है, लेकिन खेल और युवा कल्याण की जिम्मेदारी अब आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को दी गई है। मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं।

उत्तराखंड कैडर से आने वाले 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पावर लिफ्टिंग में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं। हाल ही में उन्होंने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 51 साल के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 435 किलो वजन उठाकर पावर लिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में 38 में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। जिस तरह से गोवा में इस वक्त नेशनल गेम चल रहे हैं। इस तरह से अगले साल नेशनल गेम का मेजबान उत्तराखंड होगा, जिसके चलते अमित सिन्हा ये जिम्मेदारी दी गई है। अभिनव कुमार एक खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने हाल ही में गोल्ड मेडल जीता है और अब उनके कंधों पर खेल विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।