सड़क हादसे में बाल-बाल बचने वाले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज अब मुंबई में होगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। पंत को आज ही देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है। बीसीसीआई ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। याद हो कि 30 दिसंबर 2022 के तड़के 5 बजे के आसपास पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद से उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं।
ऋषभ पंत के माथे पर चोट लगी है। दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट हैं और उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फटने के अलावा उनकी पूरी पीठ छिल चुकी है। पंत को इलाज के लिए विदेश भेजने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन उस विकल्प पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। बीसीसीआई ने कहा कि वह यह देखेगा कि पंत को हर संभव चिकित्सा सुविधा मिले और उन्हें इस दर्दनाक दौर से बाहर निकलने के लिए हर संभव मदद मिले।