ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसा, JCB से लदा ट्रक खाई में गिरा…ऑपरेटर की मौके पर ही मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 28 सितंबर की रात जेसीबी मशीन ला रहा ट्रेलर बेकाकू होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में पीछे जेसीबी में बैठे ड्राइवर मनोज रावत की मौके पर मौत हो गई, जबकि छिटककर बाहर गिरने से जान बच गई।

Share

Devpryag Accident News: पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। अब ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे Accident on Rishikesh-Badrinath Highway से एक दुखद घटना सामने आई है। 28 सितंबर की रात जेसीबी मशीन ला रहा ट्रेलर बेकाकू होकर गहरी खाई में गिर गया। खाई में ट्रक गिरता देख राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देवप्रयाग थाना इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे। एक तो ट्रक चालक और दूसरा जेसीबी का ड्राइवर था। ट्रक में जेसीबी लोड होकर ऋषिकेश से गौचर जा रही थी। चालक बृजपाल पुत्र बलवंत सिंह रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल छिटककर बाहर गिरने से जान बच गई। लेकिन पीछे जेसीबी में बैठा ड्राइवर मनोज रावत निवासी चंपावत नीचे खाई में गिर गया था, जिसको ढूंढने में पुलिस को काफी समय लगा।इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।