Roorkee News: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे 18 माह के मासूम को एक युवक उठाकर ले गया। बच्चा रोने न लगे इसके लिए आरोपी आइसक्रीम की ठेली पर रुका। वह बच्चे को आइसक्रीम दिला रहा था तबी गली में खेल रहे बच्चों ने आरोपी को देख लिया। जिसके बाद बच्चों ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी। लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उससे जानकारी ली। जिसके बाद सारा मामला खुला जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर गांव का रहने वाले शमशेर का डेढ़ वर्षीय हम्माद शनिवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था।
इसी दौरान एक युवक ने उसे उठा लिया। उसके बाद जैसे ही युवक दूसरे मोहल्ले में पहुंचा तो कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लोगजिसके बाद लोगों ने युवक जमकर पिटाई कर दी। तब युवक ने बच्चा उठाने बात कही। आनन-फानन में बच्चे के परिजन भी वहां पहुंचे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अब परिजन आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बच्चा उठाने वाले युवक के मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बच्चे को उठाकर ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है।