अभी मेरे शरीर पर रोंगटे खड़े हो गए, भागो रे भागो जैसे ही आवाज सुनी वो सब भागने लगे, लेकिन तबाही का तांडव कहां झुकने वाला था। उसने अपनी जद में उन सबको ले लिया। जिंदगी इस तरह से खत्म होगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा, लेकिन ऐसा हुआ, 25 सेकेंड का वीडियो देख लीजिए। Uttarakhand Cloudburst Live Updates प्रकृति जब अपना विकराल रूप दिखाती है तो ऐसा खौफनाक माहौल बनता है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के वैसे तो कई वीडियो सामने आए। ये वीडियो दिल दहलाने वाले हैं। हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी में सैलाब आ गया। ये सैलाब इतना भयानक था कि घर, होटल, रेस्टोरेंट, दुकान सब नदी में बहा ले गया इसी तबाही के बीच वहां से एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि कैसे ऊंची लहरें मलबे के साथ तेजी से बहकर नीचे आ रही हैं और उससे बचने के लिए लोग बदहवास भाग रहे हैं। भागे ही जा रहे हैं, और ऊपर से आवाज आती है भागो रे भागो जान बचाओ रे बचाओ। आप 25 सेकंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि पहाड़ के ऊपर से धराली गांव में मलबा तेजी से नीचे आता है। मलबा अचानक से आया तो किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ऊंची-उंची लहरें घर, होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों को बहा ले गईं। मलबा नीचे आता देख, ऊपर से एक व्यक्ति जो वीडियो बना रहा था, वो शोर मचाता है, अरे भागो रे, भागो लोग मलबे से बचने के लिए तेजी से भागते हैं, लेकिन कई लोग इसकी चपेट में आने से बच नहीं पाते।
सैलाब अपने साथ ऊंची-ऊंची इमारतों को भी बहा ले जाता है। दिमाग को हिलाकर रख देने के लिए काफी मेरे जेहन से ये तस्वीर अब तक नहीं निकल पायी है। मुझे लगता है आगे भी नहीं निकल पाएगी। चारों तरफ सिल्ट ही सिल्ट, जमींदोज घर,होटल और लॉज, जहां तक नजर जाए वहां तक पसरा तबाही का मंजर। इस आपदा में जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते एक शख्स का वीडियो सामने आया है, इसमें साफ दिख रहा है कि वो मलबे से किस तरह रेंगते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है, उसकी हर कोशिश जीवन की ओर बढ़ते एक कदम की तरह है। जीहां ये व्यक्ति सैलाब में फंसा था, मगर किसी तरह घिसटते हुए बच निकलने में कामयाब रहा। उसकी किस्मत पिछले दिनों अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बचे इकलौते शख्स जैसी है तब फ्लाइट AI171 की सीट नंबर 11A पर सवार विश्वास कुमार रमेश ही हादसे में जिंदा बचे थे। जिसने भी इस तबाही के वीडियो देखे, वो सन्न रह गया…बादल फटने के बाद पहाड़ों से मलबा नीचे उतरकर आ गया। इस दौरान लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जहां थोड़ी देर पहले तक रौनक थी, शांति थी और सब कुछ सामान्य था वहां अब चीत्कारें हैं, तबाही है और विनाश की तस्वीरें हैं। तूफ़ान के रूप में मौत का बवंडर, ऊंची इमारतें, गगनचुंबी दरख़्त सब जमींदोज हो गए, उत्तरकाशी के धराली गांव में इस तांडव को देखकर भाग रहे लोगों पर बाज के पंजों की तरह मौत झपट पड़ी, इस तांडव में शायद ही कोई बचा होगा, मै तो कहूंगा ये मंजर किसी के हिस्से ना आए।