वीडियो: उत्तरकाशी के धराली में तबाही का मंजर, जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग

Share

धराली में आई भीषण आपदा का महज कुछ ही सेकंड के वीडियो में देखा जा रहा है कि खीरगंगा नदी के मार्ग पर भारी मलबा काफी तेज गति से नीचे की तरफ आ रहा है। Dharali Kheerganga Flood Video कुछ ही देर बाद तेज गति से आ रहा मलबा होटल और लॉज की तरफ बढ़ा। जहां कुछ लोग वीडियो में नजर भी आ रहे हैं। ऐसे में वीडियो में लोगों को भागते हुए भी देखा जा रहा है। वहीं दूर खड़े लोग शोर मचाकर पीड़ितों को आगाह भी कर रहे हैं। लेकिन तेज गति से आता पानी का शोर और भयानक बाढ़ में कुछ ही सेकंड में सब तबाह कर दिया। उत्तरकाशी के धराली गांव की जहां बादल फटने से आज भारी तबाही हुई है। प्रकृति ने उत्तरकाशी में ऐसा कहर बरपाया कि पल भर में सब कुछ तहस-नहस हो गया जिसने भी इस तबाही के वीडियो देखे, वो सन्न रह गया।