उत्तराखंड: स्कूल बस ने 14 वर्षीय आर्यन को कुचला..मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। मामला रुड़की का है, जहां दल्लावाला गांव में एक स्कूल बस ने 14 साल के किशोर को कुचल दिया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं बस का चालक फरार है। बता दें कि लक्सर नगर के प्राइवेट स्कूल की एक बस बच्चों को लाने छोड़ने का काम करती है। रोज की तरह बुधवार सुबह भी चालक बस को लेकर जोगावाला गया था। जब बच्चों को लेने के बाद वह लौट रहा था तो घना कोहरा होने की वजह से दल्लावाला गांव से गुजरने के दौरान 14 वर्षीय आर्यन पुत्र बृजेश अचानक बस की चपेट में आ गया। आर्यन की घायल हालत को देखकर तुरंत परिजन और कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एसओ ने बताया कि तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।