विद्यालय बना वॉशिंग सेंटर! शिक्षक ने छात्र से गाड़ी धुलवाई, Viral Video | UKSSSC | Uttarakhand News

Share

उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनिधार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस पहने एक छात्र बाहर हाथ में पानी का पाइप लिए गाड़ी धो रहा है। Gothinda Junidhar School Video जानकारी के मुताबिक गाड़ी विद्यालय में तैनात शिक्षक की बताई जा रही है। यहां से गुजर रहे एक युवक ने इस घटना को वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही इस मामले को लेकर शिक्षक से भी सवाल किये। विद्या के मंदिर में पढ़ाई के लिए गये स्कूली छात्र के हाथ में किताब के बजाय पानी का पाइप नजर आ रहा है।

जिससे स्कूली छात्र गुरुजी की गाड़ी की सफाई कर रहा है। वहां से गुजर रहे किसी युवक ने इसका वीडियो बनाया। युवक ने पहले बच्चों से इसे लेकर सवाल किया। बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वीडियो में अचानक शिक्षक भी दिखाई देता है। जिसके बाद युवक बच्चों से गाड़ी धुलवाने की बात पर आपत्ति जताता है। इसके बाद शिक्षक से कई सवाल करता है। वीडियो में शिक्षक माफी से साथ सफाई देते भी सुनाई दे रहा है। क्या यह गाड़ी इसी शिक्षक की है? इसकी जानकारी जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगी।