टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र में सोमवार 20 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया है। Girl dies due to fire in scooty in Dhanaulti यहां नगुन-भवान- सुवाखोली राज्य राजमार्ग पर थत्यूड़ क्षेत्र में भवान के पास दांगला नामे तोक में अचानक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में लगी आग इतनी तेजी से फैली की, उस पर बैठी युवती को बचने का मौका तक नहीं मिला और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यकदर्शियों की मानें तो आग में युवती इतनी बुरी तरह झुलस गई थी कि उसको पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। फिलहाल, मृतक महिला की शिनाख्त हो गई है। महिला ग्राम डांग ब्रह्रमखाल की निवासी बताई जा रही है।
थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक महिला की जलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी-8771 भवान की तरह जा रही थी। जहां पर स्कूटी में आग लगी वहां पर कोई बस्ती नहीं है। स्कूटी भी पूरी तरह से जल चुकी है। बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक महिला की जलकर मौत हो चुकी थी। घटना की जांच की जा रही है।