दिनांक 03 अक्टूबर की मध्यरात्रि को सेक्टर मजिस्ट्रेट, केदारनाथ से सूचना मिली कि वासुकीताल ट्रैक पर भ्रमण करने वाले दल का एक सदस्य रास्ता भटक गया है। Tourists lost on the Vasukital track सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। टीम ने लगभग 9 किलोमीटर कठिन और खतरनाक मार्ग तय करते हुए रातभर सर्च ऑपरेशन किया। खोज के दौरान लापता व्यक्ति गहरी खाई के पास फंसा हुआ पाया गया। करीब 8 घंटे के कठिन प्रयास के बाद एसडीआरएफ ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और केदारनाथ पहुंचाया। लापता व्यक्ति का नाम जयप्रकाश, उम्र 32 वर्ष, निवासी पलवल, हरियाणा है।