हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस शराब कांड के बाद फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गांव का दौरा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की तो शाम के समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी गांव पहुंच गए। उन्होंने भी शराब कांड़ के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशासनिक अधिकारियों को जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए ग्रामीणों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने दावा किया कि शराब पीने से जिन ग्रामीणों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साफतौर से चेतावनी दी कि इस कांड के दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, सांसद निशंक ने प्रीतम सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि गंभीरता दिखाते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव का दौरा किया। इस दौरान प्रीतम सिंह ने सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन को संवेदनहीन बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। जिन लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, उनका खर्चा भी उठाना चाहिए।