उत्तराखण्ड में हादसों का सिलसिला जारी: साइन बोर्ड से टकराई कार, मौके पर दर्दनाक मौत

Share

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करती दिखाई दे रही है। Bajpur Road Accident लेकिन इसके बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं ताजा घटना ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया गया। इस दौरान कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार हरिद्वार से रुद्रपुर जा रहे थे। मृतक हरिद्वार के तेजपुर चुड़ियाला निवासी वीरेंद्र सिंह है। जबकि घायल का नाम वसीम निवासी हरिद्वार बताया गया है।