उधम सिंह नगर के 27वे जिलाधिकारी के रूप में आज नितिन भदौरिया ने जनपद का कार्यभार ग्रहण किया। IAS Nitin Bhadauria Take Charge DM जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृति के बाद शासन द्वारा आईएएस नितिन भदौरिया को जनपद की कमान सौंपी है। कल देर शाम नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पन्तनगर गेस्ट हाउस में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ओपचारिक बैठक ली। इस मौके पर नव नियुक्त डीएम नितिन भदौरिया ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे। सभी अधिकारी विकास कार्यों में तीव्रता रखेंगे। डीएम नितिन भदौरिया ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिले को सभी विकासरत कार्यों में प्रथम स्थान पर बनाए रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में पंजीकृत समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने और सड़कों की मरम्मत करने को भी कहा। ताकि, जनता को अनावश्यक रूप से किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, नेशनल गेम्स से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट को समय रहते पूरा करने के निर्देश भी दिए।