राजधानी देहरादून के चकराता ब्लॉक के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में पियाराम जोशी को गिरफ्तार किया गया है। निवासी थाना चकराता, जनपद देहरादून ने थाना चकराता लिखित तहरीर दी कि उनके गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति पियाराम जोशी, जो एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है, के द्वारा उनकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद प्रार्थी की बहन काफी डर गई तथा उसके द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
बता दे, अप्रैल की सुबह अपनी बहन (पीड़िता) को काम के लिए शिक्षक के बगीचे में भेज दिया। जहां दोपहर के समय शिक्षक ने उसकी बहन को काम से थकान होने पर पेड़ की छांव में बैठने को कहा। आरोप है कि कुछ समय बाद शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। आरोप है कि शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे (पीड़िता) और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता घर पहुंची और शिक्षक की करतूत को परिवार को बताया। जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई होने वाली थी।