Uttarakhand में शर्मनाक वारदात! चचेरे भाई ने बेरहमी की हदें की पार!| Vikash Nagar | Uttarakhand News

Spread the love

जी हां दोस्तो, उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक नाबालिक युवती के साथ उसके चचेरे भाई ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी। ये घटना न केवल समाज के लिए शर्मनाक है, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देने वाली है कि घर और रिश्तों की सुरक्षा भी कभी-कभी खतरे में हो सकती है। सवाल यह उठता है—कौन और कैसे रोक पाएगा ऐसी घटिया हरकतों को? हैं पूरे मामले की दिल दहला देने वाली कहानी। दोस्तो ये चौका दने वाली खबर बताउं उससे पहले आप इस पीड़ा देखिए और समझिए। जी हां दोस्तो ये वेदना, करहाती आवाज इंसाफ मांग रही है। देहरादून जिले के विकासनगर में जिस युवती की हत्या हुई है, उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जब पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव कब्जे में लिया तो एकबारगी उनकी भी रुह कांप गई। हत्यारे ने जितने क्रूर ढंग से युवती की हत्या की थी, उससे लग रहा है कि वो या तो भारी गुस्से में था, या फिर उसकी कोई बड़ी रंजिश रही होगी। विकासनगर युवती हत्याकांड: पुलिस को घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है। आशंका है कि इसी हंसिए से 12वीं की छात्रा की हत्या की गई है। हत्यारे ने बड़ी ही क्रूरता से हत्याकांड को अंजाम दिया है। छात्रा के हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं। उसकी नाक भी काट दी गई। गला बुरी तरह रेता गया है। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया है जिसने भी ये देखा और सुना, उसके रौंगटे खड़े हो गए। घटनास्थल से मिला हंसिया: ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा की लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव के पास से एक मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हंसिया भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि ये हंसिया कुछ दिन पहले छात्रा के चचेरे भाई ने विकासनगर की एक दुकान से खरीदा था। निर्मम तरीके से की गई है हत्या: पुलिस की तफ्तीश में सामने आया की 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ढालीपुर की रहने वाली थी. अपने चचेरे भाई के साथ बुधवार शाम वो दवा लेने के लिए बाइक पर निकली थी। रात 9 बजे तक जब वो घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह तक तलाशने पर भी न तो छात्रा का कोई पता चला और न ही उसका चचेरा भाई मिला। इसके बाद ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। सीसीटीवी में बाइक से जाते दिखे दोनों: पुलिस ने जब छानबीन की तो मोटरसाइकिल पर चचेरे भाई के साथ छात्रा एक पेट्रोल पंप के CCTV में नजर आई। पुलिस के मुताबिक चचेरे भाई ने हाल ही में एक दुकान से ये हंसिया खरीदा था। पुलिस के अनुसार इसी हंसिया से छात्रा पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद उसे मौत के घाट उतारा होगा। मौके पर मोटरसाइकिल और हंसिया मिलने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जो शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि छात्रा की हत्या करने के बाद चचेरे भाई ने भी कहीं शक्ति नहर में सुसाइड न कर लिया हो।

एक बालिका की डेड बॉडी की सूचना रात 12 बजे मिली थी। उनके गांव से करीब 300-400 मीटर दूर शव मिला। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी मिली. पता चला कि अपने गांव के किसी रिश्तेदार के साथ छात्रा गई थी। मोटरसाइकिल किसी से मांगी गई थी। अभी आरोपी लड़का ट्रेस आउट नहीं हुआ है। घटना के पीछे क्या बात रही होगी, इसकी जांच की जा रही है। घरवाले भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं। घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है। जानकारी मिली की आरोपी लड़के द्वारा दो-तीन दिन पहले वो हंसिया लिया गया था। हंसिया से वार किए गए हैं। वारदात क्यों की गई होगी, इसकी जांच की जा रही है। गांव में हर जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं तो जांच में समय लग रहा है। पास में नहर भी है तो इसलिए एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी ने ये खुलासा किया: देहरादून के एसएसपी अजय सिंह खुद घटनास्थल ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज: मामले में युवती के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, दरांती को बरामद कर लिया गया है। घटना में फरार अभियुक्त की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। दोस्तो, ये मामला न केवल देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए झकझोर देने वाला है। एक नाबालिक छात्रा के साथ इतनी निर्ममता, उसके परिवार और समाज के लिए सदमा है। पुलिस जांच तेज़ी से कर रही है, फरार आरोपी की तलाश जारी है और एसडीआरएफ समेत कई टीमें सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि ऐसे मामलों में सतर्क रहना, समाज में सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।