आज के समय में पैसा एक बड़ी मुसीबत भी लोगों के लिए बन चुका है क्योंकि पैसे के लिए इंसान किसी भी हद तक जाने को तैयार है चाहे बदले में उसे किसी की जान क्यों ना लेनी पड़ जाए एक ऐसा ही दुखद मामला डीडीहाट से सामने आ रहा है यहां पर केवल 30 रुपए के चक्कर में एक दुकानदार की हत्या की गई है। उसकी पत्नी भी मारपीट के बाद से घायल है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन ननपापो गांव निवासी 50 वर्षीय प्रह्लाद सिंह पुत्र धनराज सिंह अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ दुकान पर मौजूद थे। उनकी परचूनी की दुकान डीडीहाट से पांच किमी दूर घोरपट्टा में स्थित है। थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे अटल गांव निवासी सोबन राम के साथ प्रह्लाद सिंह की बहस हो गई। आगे पढ़िए
बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। आरोप है कि इसी दौरान सोबन राम ने प्रह्लाद सिंह पर लाठी से प्राहर किया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने बीच बचाव किया को उसको भी चोट लग गई। पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घायल पत्नी को डीडीहाट अस्पताल से जिला अस्पताव भेजा गया है। पूछताछ में आरोपी ने दुकानदार द्वारा 30 रुपए ना देने के पीछे हत्या की बात कही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। बता दें कि प्रह्लाद की एक बेटी और एक बेटा है। राजस्व उप निरीक्षक राहुल सिंह परिहार ने जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस डीडीहाट के अनुसार आरोपी सोबन राम को हिरासत में ले लिया है।