कहते हैं कि लोग अपना सपना पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं फिर चाहे अपनी उस फैंटेसी को पूरा करने में उनकी जान ही क्यों न चली जाए। ऐसा ही कुछ हुआ हल्द्वानी के लालकुआं के नगीना में जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान निकले सांप को एक युवक ने चबा-चबा कर खा लिया। इतना ही नहीं, इस आदमी ने जिंदा सांप को फैंटा के साथ बड़े चाव से खाया। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक की जान बच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएफओ संदीप कुमार ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ जीवित सांप को चबाने के आरोप में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया। गौला रेंज नैनीताल के वन रेंज अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा है कि लालकुआं पुलिस ने सोमवार को उसे पकड़ लिया और उसे हमारे हवाले कर दिया। उसके पास कोई आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। अधिकारी ने कहा है कि स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना 18 मई को लालकुआं इलाके में नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुई थी। बताया गया है कि शनिवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसी दौरान कमलेश महतो का घर पोकलेन मशीन से तोड़ा गया तो दीवार से सांप निकल आया। कमलेश ने गुस्से में सांप को पकड़कर अपने दांतों से चबा कर घायल कर दिया। इस घटना को पास में खड़े लोगों ने वायरल कर दिया।