Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Share

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। Uttarakhand Weather Report Today पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का असर निचले इलाकों में बढ़ती ठंड के रूप में महसूस किया जा रहा है। बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई है। दो जिलों में आज कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी होने की भी संभावना है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छा सकता है।मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ों में पाला पड़ने से लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी।