चारधाम यात्रा: अब तक 48 यात्रियों की मौत, स्वास्थ्य चेकअप करा कर ही यात्रा प्रारंभ करें

Share

चारधाम यात्रा के शुरू होते ही उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी। यहां श्रद्धालु क्षमता से ज्यादा तादाद में पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा भाव से आ रहे है, वही बुरी खबर सामने आ रही है। चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे 48 यात्रियों की अब तक मृत्य हो चुकी है। आपको बता दे चारधामों में से सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ मंदिर में पहुंच रही है। इसी को देखते हुए सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की धामों में बढ़ती मौत को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा के मुख्य पड़ावों पर टीमें तैनात की हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक जितने यात्रियों की मृत्यु हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

आपको बता दे, 48 मौतों में 46 यात्रियों की मौत का कारण हार्ट अटैक होना पाया गया है। श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण बिना मौसम की जानकारी लिए मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचना है। जिससे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहे हैं। अधिकाश लोग पूर्व से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। वहीं कुछ लोग पूर्व में कोरोना संक्रमित हुए थे। 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जो श्रद्धालु स्वास्थ्य परीक्षण में अनफिट निकले रहे है उन्हें रोका जा रहा है।