चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, अब तक ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Share

Chardham yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। यात्रा को लेकर अब तक रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2.50 लाख को पार कर चुका है। इसके साथ ही जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में अब तक लगभग पांच करोड़ की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने सोमवार को कहा कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2.50 लाख से ज्यादा भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जहां केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूटीडीसी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम जाने के लिए 1.14 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।

आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। गंगोत्री, यमुनोत्री के 25 अप्रैल व बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन जारी है। वर्तमान में केदारनाथ व बद्रीनाथ के लिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। बद्री केदार मंदिर समिति और प्रशासन से लेकर सरकार तक तैयारियों में जुटी है। इस बार धामों में मंदिर के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को लाइन में घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टोकन मिलने से दर्शन का समय तय हो जाएगा। इसके साथ ही मंदिर समिति कई नए नियमों पर भी काम कर रही है। जिसके लिए जल्द ही एसओपी जारी कर दी जाएगी।

बता दें कि, बीते दिन पहले सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा था कि पिछले साल यात्रा में रिकार्ड संख्या में भक्त आए थे। ऐसे में इस बार उनकी संख्या और बढने की संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सीएम ने बताया था कि इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। धामी ने कहा था कि हमारा कोशिश है कि चारधाम यात्रा अच्छी हो, सरल हो। इस दौरान किसी भी भक्त को कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि पिछले सालों के अनुभवों को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन की अच्छी व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है।