Uttarakhand Budget Session: बजट सत्र का आज दूसरा दिन, नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक होंगे पेश

Share

Uttarakhand Budget 2023-24: सोमवार से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। राज्यपाल गुरुमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ही पहले दिन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और सरकार की और से विधेयक पेश किए जाएंगे। आज सबसे पहले सरकार सदन में विधेयक रखने जा रही है। जिसमें नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक पेश होंगे। उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विधायी कार्य किए जाएंगे। 15 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी। सूत्रों का दावा है कि धामी सरकार वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करने जा रही है।

बता दें, कि बजट सत्र के लिए 13 से 18 मार्च की अवधि तय है। पांचवीं विधानसभा का यह चौथा और इस वर्ष का पहला सत्र है। वही आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार है। बजट सत्र के पहले दिन ही सदन और सड़क पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया है। सदन के अंदर जहां कांग्रेसी विधायक सरकार के खिलाफ आक्रोश में दिखे तो वहीं, सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। गैरसैंण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर काफी हंगाम किया और भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का घेराव करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाजवूद इसके पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे बढ़ने नहीं दिया।