उत्तराखंड: प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के दौरान बच्‍चों के साथ सामाजिक भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया भोजन

Share

अल्मोड़ा: धौलादेवी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल थली में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव हो रहा है, सवर्ण और अनुसूचित जाति के बच्चों को अलग-अलग पंगत में बैठाकर भोजन परोसा जा रहा है।’ ये आरोप मध्याह्न भोजन के दौरान एक युवक ने लगाए हैं। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में सोमवार को अभिभावकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

दरअसल, ज्ञापन में कहा गया है कि थली गांव के रहने वाले हरीश राम का पुत्र थली के प्राइमरी स्कूल का छात्र है और हरीश रावत अपने बच्चे की पढ़ाई से संबधित जानकारी के लिए स्कूल गए तो उन्होंने मिड डे मील के दौरान दिए जा रहे भोजन की लाइन में भेदभाव देखा। उन्होने देखा कि दलित वर्ग और सवर्ण वर्ग के छात्रों को अलग-अलग बैठाकर खाना खिलाया जा रहा है, इस पर उन्होंने इसका विरोध किया और वीडियों भी रिकॉर्ड कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हरीश राम को विद्यालय के स्कूल के शिक्षक ने दन्या थाने में बुलाया। आरोप है कि दन्या थाने में पुलिसकर्मियों ने हरीश राम के साथ अभद्रता की। स्थानीय लोगों की मांग है कि पूरा मामला संवेदनशील है। इसलिए इस मामले की गंभीरता को देख तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।