सरकारी ब्रांडिंग के नमक में मिट्टी के कण! कांग्रेस ने बोला धामी सरकार पर हमला | Uttarakhand News

Spread the love

प्रदेश में सरकारी राशन वितरण प्रणाली द्वारा नमक में मिलावट को लेकर वाइरल विडिओ सुर्खियों में है, दावा किया जा रहा है की नमक में रेत और मिट्टी के कण मिलाये गये है, खास बात ये है कि यह नमक सरकारी ब्रांडिंग के तहत वितरित किया जा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो भी छपी है, मिलावट के वीडियो के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मचा हुआ है जिसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है, वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया की मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले की जांच के लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिये है, अधिकारी भी तथ्यात्मक जांच कर रहे है और यदि वास्तव में कोई मिलावट जैसी बात सामने आती है तो निश्चित रूप से सरकार उस पर कार्यवाही करेगी और जो भी इस प्रकार के कार्य कर रहे है वह क्षमायोग्य नही है।