हरिद्वार: उत्तराखंड में तेज रफ्तार वाहन लगातार दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सड़क पर वाहनों के अनियंत्रित होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक बड़ी खबर इस वक्त हरिद्वार के लक्सर से आ रही है। लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित बुक्कनपुर गांव में स्कॉर्पियो ने भैंसों के झुंड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गम्भीर घायल हो गए तो वहीं 4 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गईं और कई घायल भैंस रात भर सड़क किनारे पड़ी तड़पती रहीं।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद में रहने वाले वन गुज्जर गाय भैंस चराने का काम करते हैं। लक्सर के बुक्कनपुर गांव से कुछ दूरी पर भैंसों का झुंड जंगल से गांव की ओर आ रहा था म तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने भैंसों के झुंड को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से अनेक भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में तीन वन गुज्जर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के तुरंत बाद ही कार में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनका ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीडि़त ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में धुत थे और टक्कर मारने के बाद फरार हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।