ऋषभ पंत की बहन की शादी में उत्तराखंड में जुटीं खेल-फिल्मी हस्तियां, धोनी और सुरेश रैना ने किया जमकर डांस

ऋषभ पंत का अपनी बड़ी बहन साक्षी पंत की शादी में होली खेलने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में ऋषभ पंत हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Share

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के सभी कार्यक्रम उत्तराखंड के मसूरी में ही हो रहे हैं। साक्षी पंत की शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। Rishabh Pant Sister Sakshi Wedding मसूरी में बेहद धूमधाम से हो रही ऋषभ पंत की बहन साक्षी की इस शादी में महेंद्र स‍िंह धोनी और सुरेश रैना को भी थ‍िरकते हुए देखा गया। विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर एयर इंडिया की फ्लाइट से आज देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह मसूरी के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। और उनके साथ सेल्फी फ़ोटो लेने की कोशिश की।

हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी ऋषभ के साथ नजर आए। आइसीसी चैंपियन ट्राफी जीतने के बाद ऋषभ पंत बहन की शादी के लिए दुबई से सोमवार देर शाम सीधा मसूरी पहुंचे, जबकि परिवार के सदस्य सुबह ही पहुंच गए थे। मेहमानों के लिए मसूरी व देहरादून में कुछ होटलों को बुक किए जाने की चर्चा भी है। बता दें कि साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से होने जा रही है। साक्षी पंत और अंकित चौधरी दोनों एक-दूसरे को पिछले 9 सालों से जानते हैं। बीते साल ही जनवरी में दोनों ने लंदन में सगाई थी, जिसकी जानकारी साक्षी पंत और ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर दी थी। अंकित चौधरी ब्रिटेन में ही रहते हैं। ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और परिचितों को ही बुलाया गया है।