देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली। राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। Road Accident In Dehradun इसके बाद तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर टक्कर मारते हुए दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक हादसा राजपुर थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि साईं मंदिर के पास चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद सड़क किनारे दो और लोग भी उस तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया के रहने वाले मंशा राम पुत्र रामबहादुर और रंजीत के रूप में हुई है। जबकि, दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे। सभी शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सब काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घायलों में हरदोई के गांव अजीज पुर निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर शामिल हैं। हादसे के वक्त ये दोनों स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे। धनीराम सब्जी का ठेला लगता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल का कर्मचारी है। एसएसपी ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है।