हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा फीता काटकर पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में बनाई गई अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। State-of-the-art Computer Lab in Haridwar पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लि. के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत पुनर्नवीनीकृत कम्प्यूटर लैब में संरचनात्मक सुधार, मरम्मत कार्य,10 नए कंप्युटर cpu व ups , लैब के फर्श का नवीनीकरण, 2 A.C., कम्प्यूटर प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल लर्निंग सामग्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। कार्यक्रम समाप्ति पर एसएसपी डोबाल द्वारा पैनासोनिक की टीम को मोमेंटो प्रदान करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। लैब के नवीनीकरण विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगी और तकनीकी सीखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।