बीती एक सितंबर को हरिद्वार रानीपुर मोड के पास हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े चार करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। Action Against Haridwar Policemen And Officers इस मामले का पुलिस अभीतक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसे लेकर एसएसपी हरिद्वार ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कई दरोगा एवं सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। जबकि एसएचओ मंगलौर का स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही पुलिस को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गंभीरता से लेते हुए एसएसआई राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी (तत्कालीन प्रभारी चौकी रेल) को लाइन हाजिर किया है। घटना के बाद ही वीरेंद्र नेगी को चौकी से हटाते हुए ज्वालापुर कोतवाली भेज दिया था। मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को जांच सौंपी है। इसके साथ ही मंगलौर कोतवाली की चौकी कस्बा बाजार क्षेत्र में हाईवे पर तीन बाइक सवारों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बैग लूटा था। इस मामले में एसएसपी ने चौकी प्रभारी नवीन नेगी, चेतककर्मी हेड कांस्टेबल मनोज मिनान और कांस्टेबल उत्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ मंगलौर को प्रकरण की जांच सौंपी है।