केदारनाथ धाम के महत्व को बचाने को लेकर कांग्रेसियों की दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ धाम पहुंच गई है। Congress Yatra reached Kedarnath लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा में शामिल कांग्रेसी देर शाम केदारनाथ पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन हुआ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारे मठ-मंदिरों को भाजपा साजिश के तहत अन्यत्र शिफ्ट करना चाहती है, जिसे कांग्रेस पार्टी द्वारा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें जुलाई अंतिम सप्ताह में कांग्रेस की पहले चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी, लेकिन 31 जुलाई को लिनचोली में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से यात्रा रोक दी थी। साथ ही कांग्रेसियों ने दोबारा सोनप्रयाग से यात्रा को शुरू करने का ऐलान किया था। इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुई।
बता दें कि केदारनाथ में उपचुनाव भी होना है, ऐसे में कांग्रेस की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी के भारी भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले पर राज्य सरकार के स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए। उत्तराखंड जैसे राज्य में विगत तीन वर्ष के अंतराल में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। इन घटनाओं से पूरी मानवता शर्मसार हुई है तथा देवभूमि की अस्मिता पर भारी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। इस बार विधानसभा की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। भाजपा की कथनी और करनी को जनता देख चुकी है।