उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ा मामला सामने आया है। सीआईडी दफ्तर में तैनात एक महिला दरोगा ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। Rape Case Against Constable महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि आरोपी कांस्टेबल असलम ने न केवल उसके साथ जबरदस्ती की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला दाराेगा की तहरीर पर आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी. एक दिन वो अपनी ड्यूटी पर थोड़ी देरी से आई थी, जिस कारण अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांग लिया था। इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने ऑफिस पहुंचे सके।
महिला दारोगा का कहना है कि उसका घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था। पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था। इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा. आरोपी सिपाही ने कहा कि उसने होटल में कमरा बुक करा दिया है। ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया। आरोप है कि रूम देखने के बहाने आरोपी भी उसके कमरे में आ गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी सिपाही ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। अब आखिर में हिम्मत करके पीड़िता ने पुलिस में शिकायत और इंसाफ की मांग की है।