चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ सहित चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जैसे कि यात्रा शुरू होने के पहले हफ़्ते से ही हार्ट अटैक से कई यात्रियों के दम तोड़ने की खबर आई। इसके तुरंत बाद यात्रियों को स्वास्थ्य और इमरजेंसी हालात में त्वरित मदद के लिए केदारनाथ में एनडीआरएफ और आईटीबीपी को पहली बार तैनात किया है।
बाबा केदारनाथ के दर्शन करने को पहुंचे श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानी ने कतार में लगाकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है। प्रधानमंत्री के फ़ोकस के अनुरूप ही एक्शन में दिख रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अफ़सरशाही को चारधाम यात्रा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने का सख़्त संदेश दिया है। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीएम धामी द्वारा दो मंत्रियों की तैनाती भी की गई है।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि, पहली बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ के साथ सेना के लोगों की भी मदद ली जाएगी। शुरूआत में केदारनाथ रूट पर एनडीआरएफ को तैनात किया है। बता दें की मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि, पहली बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ के साथ सेना के लोगों की भी मदद ली जाएगी।शुरूआत में केदारनाथ रूट पर एनडीआरएफ को तैनात किया है।