मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी उत्तरकाशी व पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा धराली, उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी और निरीक्षण किया जा रहा है। Uttarakhand Cloudburst Live Updates इस दौरान राहत बचाव कार्य के लिए अतरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भेजा गया है साथ ही आपदा कंट्रोल रूम से भी लगातार निगरानी की जा रही है। भारी बारिश की वजह से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आए हुए है। जिससे मार्ग बंद है. उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश बीआरओ को दिए हैं। उधर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के जवानों ने धराली-हर्षिल में मोर्चा संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक धराली में करीब 135 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है।