पहाड़ों से अक्सर ये खबरें सुनने को मिलती है कि स्कूल में छात्राएं अचानक चिल्लाने लगती हैं। इससे पहले भी कई जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। Bageshwar school mass hysteria video अब बागेश्वर जिले में भी ये हो गया है। यहां काफलीगैर तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज असों मल्लाकोट की छात्राएं बुधवार को स्कूली समय के दौरान अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं। न सिर्फ चिल्लाईं बल्कि अपनी सिर भी पीटने लगीं। देखने में ये सब काफी डरावना था। जिसके बाद परिजनों को स्कूल में बुलाया गया। वहीं, बच्चों के अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे हैं। लेकिन उसके बाद शांत हो गई। अगले दिन (गुरुवार) छात्राओं का चिल्लाने का सिलसिला फिर देखा गया। इसके बाद 3 छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
गांव के लोगों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया बुधवार देर शाम मामला उनके संज्ञान में आया था। गुरुवार को विद्यालय में चिकित्सा स्टाफ भेजा गया है। मामला मास हिस्टीरिया का लग रहा है। टीम में काउंसलर भी मौजूद हैं। टीम द्वारा छात्राओं की काउंसलिंग भी की गई है। बता दें कि कुछ समय पहले कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में भी एक ऐसा ही मामला आया था। बागेश्वर में भी अब इस तरह का मामला आने से स्कूल प्रबंधन और अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। माना जा रहा है कि ये स्थिति Mass Hysteria के चलते बनी। डॉक्टर के अनुसार मास हिस्टीरिया मनोवैज्ञानिक समस्या या मनोविकार है। समस्या के चलते व्यक्ति कई बार और सामान्य हरकत करने लगता है। अक्सर वह अन्य लोगों की नकल करता है। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति भीतर ही भीतर घुट रहा होता है और वह अपनी बात किसी से कह नहीं पाता।