टिहरी DM सौरभ गहरवार का अलग अंदाज, छुट्टी के दिन अस्पताल में दें रहे सेवा…

Share

उत्तराखंड के टिहरी में पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी में जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार मिसाल पेश कर रहे है। पूरा सप्ताह काम करने के बाद रविवार को वह अपनी छुट्टी जनता की सेवा कर बिता रहे है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच टिहरी डीएम जिले की कमान संभालने के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार पद संभालते ही एक्शन मोड में है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना अपनी प्राथमिकता बताया है। पहले अचानक अस्पताल पहुंच उन्होंने जहां स्वास्थ्य सेवाओं का निरिक्षण कर मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया तो वहीं अब वह हर रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर इलाज कर रहे है।

डीएम सौरभ गहरवार रविवार को कोई प्रशानिक काम नहीं होने पर जनता की सेवा करने जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंच गए। यहां उन्होंने 22 मरीजो का अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन किया। उनका कहना है कि अगर आगे भी उन्हें समय मिलता रहेगा तो उनकी कोशिश रहेगी कि वह प्रत्येक रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करें।