Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में चढ़ेगा पारा, पहाड़ों में बदलेगा मौसम, चमोली समेत तीन जिलों में येलो अलर्ट

पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में तीन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा।

Share

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे हैं। Uttarakhand Weather 03 April मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तीन जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में तीन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। बारिश वाले जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बीते दो दिन से मैदानी इलाकों में बादल छाने और हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो रहा है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून में मुख्यत: मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। जबकि, कही-कहीं आंशिक बादल मंडरा सकते हैं। तापमान में भी वृद्धि होने के आसार हैं। जिससे गर्मी में इजाफा हो सकता है। प्रदेश में 4 और 5 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। जबकि उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा। 5 अप्रैल को उत्तरकाशी , चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।