जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टर्मिनल फेज टू भवन बनकर तैयार, CM धामी कल करेंगे उद्घाटन; मिलेगी ये सुविधा

14 फरवरी को जौलीग्रांट एयरपोर्ट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून एयरपोर्ट टर्मिनल फेज टू बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे।

Share

राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बन कर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट टर्मिनल फेज टू बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। Jolly Grant Airport Expansion शुभारंभ के दौरान दिल्ली से वर्चुअल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुडेंगे। यह एयरपोर्ट 486 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है। सुचारू होने के बाद फेज वन बिल्डिंग को प्रस्थान और फेज टू को आगमन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। नई बिल्डिंग में चार एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं। जिससे हवाई यात्री धूप और बारिश से बचते हुए विमानों तक आवाजाही कर सकेंगे। आठ अक्टूबर 2021 को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेज वन का लोकार्पण किया था।

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लेस है। पुराने टर्मिनल की तुलना में नया टर्मिनल 10 गुना बड़ा है। उन्होंने बताया 460 करोड़ की लागत से 4 साल पहले बिल्डिंग का कार्य शुरू हुआ। बता दें पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी। अब फेज टू को जोड़े जाने के बाद कुल जगह 42776 पर मीटर हो गई है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है। नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह सांसद, हरिद्वार लोकसभा सासंद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा नरेश बंसल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के अलावा तमाम एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहेंगे।