वीडियो: उत्तराखंड से आई खौफनाक तस्वीर, धारचूला क्षेत्र में बादल फटने से डर

Share

उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र में सोबला गांव के पास थान्गु नाले में बादल फटने की घटना सामने आई है। घटना के चलते सोबला-ढाकर मोटर मार्ग बाधित हो गया है। Cloud burst in Dharchula area राहत की बात ये रही कि बादल रिहायशी इलाके में नहीं फटा, जिससे बड़ी जन हानि टल गई। प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासन मौके का जायजा ले रहा है और नुकसान का आकलन कर रहा है। मार्ग बाधित होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जल्द मार्ग सुचारु करने के प्रयास जारी हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अधिक वर्षा की संभावना अभी बनी हुई है।