ऋषिकेश मे आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते एक आवारा सांड ने सड़क से गुजर रहे एक विदेशी पर्यटक पर हमला कर घायल कर दिया। घायल इंग्लैंड से उत्तराखंड घूमने आया था। घायल को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ऋषिकेश मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र का है। जहां इंग्लैंड से उत्तराखंड घूमने आया बाजार में भ्रमण कर रहा था। इस बीच सामने खड़े एक सांड ने अचानक हमला कर दिया। सांड के सिंग से विदेशी पर्यटक के गले में चोट आई है। एक राफ्टिंग गाइड और स्थानीय व्यापारी घायल पर्यटक को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे जहां घायल को उपचार दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक घायल की हालत अब ठीक है। यह विदेशी पर्यटक स्वर्गाश्रम स्थित एक आश्रम में ठहरा है।