उत्तराखंड विधानसभा ने 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। Uttarakhand Budget Session 2025 उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी करें। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर अधिकारी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। स्पीकर खंडूड़ी ने मुख्य सचिव से स्पष्ट तौर से इस पर दिशा निर्देश देते हुए किसी भी अधिकारी के विधानसभा सदन के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी होगा तो संबंधित अधिकारी सदन से बाहर जाकर अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सत्र के लिए 30 विधायकों की ओर से अब तक 521 सवाल भेजे गए। जो सदन को गरमाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन) के तहत भी सदन संचालित हो रहा है। इसे लेकर उन्होंने आईटीडीए को कुछ विशेष निर्देश दिए। विधायकों को तकनीकी सहायता के लिए दो इंजीनियरों को सत्र अवधि में विधानसभा भवन में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेट सेवा में सुधार करने के साथ ही नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने को कहा। बैठक में पूरे विधानसभा परिसर में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सत्र के दौरान प्रवेश पत्र के बिना विधानसभा परिसर में वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा विधायकों की सिफारिश पर एक और मंत्रियों की सिफारिश पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।