उत्तराखंड: प्रेमी के लिए पति और बेटी को छोड़ा, 10 लाख का चूना लगाकर पत्नी के संग रफूचक्‍कर

हल्द्वानी में एक महिला अपने पति और बेटी को छोड़कर एक ठेली लगाने वाले युवक के साथ भाग गई। कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा लेकिन जिसके बाद प्रेमी उसके साथ मारपीट करने लगा। अब मारपीट कर उसके जेवर व रुपये छीन लिए।

Share

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला प्यार के चक्कर मे अपने पति व सात साल की बेटी को छोड़कर ठेली लगाने वाले युवक के संग भाग गई। Haldwani Crime News युवक उसे मुखानी में किराए पर कमरा लेकर रखा। महिला ने बताया कि जब वह घर छोड़कर प्रेमी पास पहुंची तो अपने साथ 10 लाख रुपए के जेवरात और ₹200000 नकदी भी साथ ले गई। कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा लेकिन जिसके बाद प्रेमी उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि रामपुर रोड टीपी नगर में क्षेत्र में उसका ससुराल है। उसकी सात साल की बेटी व पूरा परिवार है। दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की।

धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। महिला का कहना है कि युवक शादीशुदा था। युवक ने उसे बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। प्रेमी ने उसे पति व परिवार को छोड़कर अपने पास आने को कहा। जिसकी बात में आकर वह पति और बेटी को छोड़कर युवक के पास चली गई। जाते समय अपने संग दो लाख नगद व 10 लाख के जेवर लेकर गई। 12 फरवरी को वह मारपीट कर उसके जेवर व रुपये छीन लिए। अपनी पहली पत्नी के साथ है फरार हो गया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला के तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।