कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी समेत चार लोग घायल

Spread the love

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट के पास हुआ है। Kainchi Dham Tourist Car Accident जहां पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांच पर्यटक घायल हो गए। सभी पर्यटक कैंची धाम के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, किच्छा निवासी राजेश कार संख्या(यूके 04 एन 1626) से अपनी पत्नी, पुत्र, बहु व 14 वर्षीय बच्ची के साथ कैंची धाम से वापस लौट रहे थे। हल्द्वानी रोड में ज्योलीकोट के समीप नंबर एक मोड़ के समीप उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई।

इससे पहले वो संभल पाते उनकी कार खाई में जा गिरी। कार को खाई में गिरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चालाया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि 100 फीट गहरी खाई में 20 मिनट तक रेस्क्यू चलाकर कार में सवार पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया कि कार में सवार लोगों को गुम चोट आई हैं। उपचार के लिए उनको निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है।