जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की फिर बिगड़ी तबीयत, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

जगद्गुरु रामानंदाचार्य की छाती में संक्रमण हो गया है। उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया है।

Share

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Swami Rambhadracharya Health बताया गया कि मंगलवार की शाम को जगद्गुरु को सांस लेने में समस्या हुई। इसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कमल गर्ग ने बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। स्वामी रामभद्राचार्य को मंगलवार शाम सांस लेने में कठिनाई होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत देहरादून लाया गया। इस साल यह दूसरी बार है कि स्वामी रामभद्राचार्य को श्वास संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में भी उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कथा के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में ही लाया गया। हालांकि बाद में यहां से दिल्ली स्थित एम्स में भी उन्हें ले जाया गया था। जिसके बाद वह स्वस्थ हो गए थे। उनकी जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी छाती में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। वैसे भी रामभद्राचार्य डायबिटिज और हार्ट के रोगी हैं और वह हर छह महीने पर रूटीन चेकिंग के लिए देहरादून आते हैं। उपचार के बाद उन्हें अब राहत है।